क्या आपने कभी सुना है कि किसी देश का राष्ट्रपति ही अपने देश का 7 टन सोना बेच दे. और वो भी चोरी से. यह मामला अब सबके सामने आ चूका है. इसको लेकर उनकी काफी बहस भी हो रही है. यह मामला है बेनुजुयेला देश का.
loading...
वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार, वेनेजुएला और युगांडा के अधिकारियों का कहना है कि मार्च की दो फ्लाइटों से 30 करोड़ डॉलर से अधिक कीमत के 7.4 टन सोना गुपचुप वेनेजुएला से युगांडा की एक रिफाइनरी पहुंचा दिया गया.युगांडा के राष्ट्रीय पुलिस के प्रवक्ता फ्रेड एनान्गा ने बताया, एन्तेब्बे के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रूसी चार्टर जेट से सोना पहुंचा. दस्तावेजों की तलाशी करने वाले युगांडा के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, पार्सल से जुड़े पेपरवर्क की कारण से सोना बार होने का पता चला, कुछ पर वेनेजुएला के केंद्रीय बैंक की संपत्ति के स्टैम्प लगे हुए थे.