भयानक गर्मी से लोग बेहाल हैं। उधर मानसून की तारीख भी बार-बार टलती जा रही है। इसलिए लोग अब बारिश देवता को खुश करने के लिए तरह-तरह के उपाय करते नजर आ रहे हैं। कर्नाटक के उड्डपी में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है। यहां लोगों ने बारिश करवाने के लिए मेंढक-मेंढकी की शादी करा दी।
मेंढक-मेंढकी को दूल्हा-दुल्हन की तरह सजाया गया था। दोनों की शादी हिंदू रीति-रिवाज से कराई गई। यह शादी किद्दीयूर होटल के पार्किंग एरिया में कराई गई और इस कार्यक्रम को पंचरत्न सेवा ट्रस्ट की ओर से आयोजित किया गया था, जिसमें कई लोग शामिल हुए थे।
मेंढक-मेंढकी की शादी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस अनोखी शादी को कराने वाले लोगों का मानना है कि इससे बारिश के देवता खुश होंगे और राज्य में जल्द ही बारिश होगी।
Loading...
मेंढक-मेंढकी की शादी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस अनोखी शादी को कराने वाले लोगों का मानना है कि इससे बारिश के देवता खुश होंगे और राज्य में जल्द ही बारिश होगी।
Loading...