देवी मां की प्रसन्नता के लिए भक्त वैसे तो कठिन से कठिन तपस्या करने से नहीं चूकते हैं, लेकिन मंगलवार को बिहार के खगड़िया में एक युवक ने जो किया, उसे देख लोग हैरान हो गए. जिले के परबत्ता थाना इलाके के नया गांव के सतखुट्टी दुर्गा मंदिर में युवक पूजा करने पहुंचा था.
पूजा करने दौरान उसने अचानक अपनी जेब से चाकू निकाली और अपने गले पर हमला कर दिया. इसके बाद वह दुर्गा मां के चरणों में अपना खून चढ़ाने लगा. इसे देख आसपास के लोग हैरान हो गए. वहीं इस दौरान मंदिर के पंडित की नजर युवक पर पड़ी तो वह हक्का-बक्का हो गए. धीरे-धीरे यह बात पूरे गांव में फैल गई. उसके बाद स्थानीय लोगों का जमावड़ा लग गया.
पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. स्थानीय लोगों और पुलिस की मानें तो घायल युवक टिंकू कुमार नयागांव के राजपूत टोला का रहने वाला है और वह मानसिक रूप से बीमार है.