बल्लभगढ़ के आदर्श नगर में करवाचौथ की रात एक 20 वर्षीय विवाहिता की गला घोंटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक, मृतका की पहचान रोशनी (20 वर्षीय) के रूप में हुई है। रोशनी का यह पहला करवाचौथ था। पुलिस ने मामला दर्ज करके को पोस्टमार्टम के लिए बीके हॉस्पिटल भेज दिया है। इसके साथ ही पुलिस ने मृतका के पति सहित अन्य लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है।