शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला दिलेरगंज निवासी श्रवण गुप्ता (21) पुत्र ब्रज किशोर लखनऊ में निजी कंपनी में नौकरी करता है। श्रवण के मुताबिक उसके भाई की मौसेरी सास मंजू पत्नी रामकिशोर बघौली कस्बे में रहती है। श्रवण का कई वर्षों से उसके घर आना जाना था। इसी दौरान भाई की मौसेरी साली आराधना (19) से उसकी नजदीकियां बढ़ गईं और फिर दोनों के बीच संबंध बन गए।
लेकिन दोनों परिवार शादी करने को राजी नहीं हो रहे थे। इसके कारण प्रेमी-युगल ने घर से जाकर कोर्ट मैरिज कर ली। इसकी जानकारी दोनों परिवारों को हो गई। शुक्रवार को युवती की मां मंजू ने थाने में शिकायत की थी। शनिवार को पुलिस ने युवक को थाने बुलाया। इसके बाद दोनों के परिजनों से बातचीत की।