कानपुर के कल्यानपुर स्थित मायके से करवाचौथ मनाने गई महिला की पति ने गला दबाकर हत्या कर दी और अपनी ससुराल भाग आया। यहां उसने पुलिस को फोन कर पत्नी की हत्या की जानकारी दी और यह भी कहा कि अब सास को मारने जा रहा तो थाने में हड़कंप मच गया। आनन-फानन पहुंची पुलिस ने घर के पास से ही दबोच लिया।

घर में बुजुर्ग मां को बहू की हत्या का पता चला तो उसने आसपास के लोगों से जानकारी पुलिस दिलवाई। इधर, कमलेश भागकर कानपुर आया और पुलिस को फोन कर कहा कि पत्नी को मार आया हूं अब सास की हत्या करने जा रहा हूं। इस पर कल्याणपुर थाना पुलिस के कान खड़े हुए और साहबनगर पहुंचकर कमलेश को उसकी ससुराल के पास ही दबोच लिया। थाना प्रभारी अश्विनी पांडेय ने बताया कि रसूलाबाद पुलिस को सूचना दे दी गई है।