झुंझुनूं जिले के चिड़ावा थाना अंतर्गत श्यामपुरा मटाना गांव में दो युवकों की हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक साथ दो शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। अभी हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। जानकारी के अनुसार मंगलवार को सुबह मृतक राहुल जांगिड़ उम्र 21 वर्ष व प्रेम सिंह राजपूत उम्र 23 वर्ष के शव अलग-अलग जगहों पर मिले। एक का शव गांव के माताजी मंदिर के पास और दूसरे का शव गांव के स्कूल के पास मिला है। आरोपियों ने प्रेमसिंह के शव को जलाने का भी प्रयास किया। दोनों श्यामपुरा के रहने वाले थे, जो दोस्त थे।
Image Courtsey - Rajasthan Patrika
शव जलाने का प्रयास
पुलिस के अनुसार प्रेमसिंह और राहुल देर रात वापस लौटने की बात कहकर घर से निकले थे। लेकिन वापस नहीं लौटे। पुलिस संभावना जता रही है कि दोनों की एक साथ हत्या की गई। प्रेमसिंह के शव के पास लकडिय़ां पड़ी हुई थी। आरोपियों ने उसके शव को जलाने का भी प्रयास किया था। उसका सिर जला हुआ मिला है।
प्रेम प्रसंग या आपसी रंजिश ?
पुलिस प्रेम प्रसंग और आपसी रंजिश दोनों एंगल से मामले की जांच में जुटी हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि कुछ दिन पहले मटाणा और क्यामसर गांव के युवकों के साथ बगल गावँ की काजल नामक लड़की को लेकर दोनों का झगड़ा हुआ था।