प्याज की कीमतों में लगी आग का आलम यह है कि अब तो शादियों में दहेज और गिफ्ट की जगह प्याज दी जाने लगी है. यूपी के झांसी में हुई एक शादी में लोग पैसे और गिफ्ट की बजाय दूल्हे-दुल्हन को प्याज दे रहे हैं. मामला झांसी के डेली का है, यहां कानपुर से बारात आई थी. जयमाल के समय जब दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर थे. इसी दौरान लोगों ने दोनों को प्याज देना शुरू कर दिया.
एक रिश्तेदार ने दूल्हे-दुल्हन को 5 किलो प्याज का गिफ्ट दिया. इतना ही नहीं इस गिफ्ट को पाकर उनके घर के लोग खुश भी नजर आए. दुल्हन की बहन ने बताया कि शादी में सभी लोग कुछ न कुछ गिप्ट दे रहे है किसी ने ये नहीं सोचा की प्याज कितनी महंगी है. उन्होंने कहा, मेरी बहन को किचन में कोई तकलीफ ना हो इसलिए प्याज गिफ्ट की जा रही है.
दुल्हन भी खुश