loading...
राऊ-खलघाट फोरलेन के गणपति घाट पर हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे । शुक्रवार शाम करीब 5.30 बजे घाट पर फिर एक हादसा हो गया । ब्रेक फेल ट्रॉले ने आगे चल रहे एक टैंकर व एक ट्रॉले को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी । हादसे में एक घायल हुआ । एक घंटे तक उतरने वाली लेन बंद रही । चढने वाली लेन से वाहनों का आवागमन हुआ। इंदौर की तरफ से आकर घाट उतर रहा ट्रॉला क्रमांक एच आर 46 डी 0049 के ब्रेक फेल होने से ट्रॉला अनियंत्रित होकर आगे चल रहा ट्रॉला क्रमांक आरजे 11 जीए 9129 व टैंकर क्रमांक एमएच 12 मवि 5567 दोनों वाहनों को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनों वाहन आपस में टकरा गए । हादसे में ब्रेक फेल ट्रॉले का ड्रायवर वाहन में ही फंस गया । मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला गया । एबुलेंस की मदद से उपचार के लिए धामनोद अस्पताल भेजा गया । हादसे के बाद उतरने वाली लेन का आवागमन बंद हो गया । घाट चढने वाली लेन से वाहनों का आवागमन किया गया । क्रेन से तीनों वाहन को हटाया गया।