यूपी के महोबा जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ। यहां ट्रक और कार की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक को गंभीर हालत में कानपुर रेफर किया गया है। यह घटना कानपुर-सागर हाईवे के पास की है। कार सवार तीनों लोग कस्बा कबरई में शादी में शामिल होने जा रहे थे।
हादसे में सूरज (23) व रूप सिंह (18) निवासी खन्ना की मौत हुई है। चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। दो युवकों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।