अमरीका के मिसिसिपी से एक बड़ी घटना की जानकारी सामने आई है। यहां एक घर में आग लगने से हादसा हुआ, जिसकी चपेट में आने से मां समेत छह बच्चों की मौत हो गई है। इसके साथ ही घटनास्थल पर मौजूद पिता भी आग में झुलसने से बुरी तरह घायल हो गए।
घटना के बारे में शहर के प्रवक्ता मार्क जोनस ने कहा कि यह क्लींटन स्थित घर में हुआ। आग देर रात करीब साढ़े 12 बजे लगी। इस दौरान पिता अपने परिवार को सुरक्षित करने की काफी कोशिश करता रहा, लेकिन वह उन्हें बचा नहीं पाया। हादसे में उसकी पत्नी और बच्चों की मौत हो गई। इसके साथ ही वह बुरी तरह घायल हो गया। अपने बयान में जोनस ने आगे बताया कि परिवार को झुलसता देख पिता घटनास्थल से बाहर जाने को तैयार नहीं था।
हालांकि, उसे वहां से जबरदस्ती ले जाकर एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में 33 वर्षीय मां और उसके जिन 6 बच्चों की मौत हुई है उनकी उम्र एक साल से 15 वर्ष के बीच थी। जोनस ने आगे कहा कि फिलहाल, शहर का फायर मार्शल ऑफिस इस घटना के पीछे का कारण जानने की कोशिश में है।