गुजरात के राजकोट में आर्किटेक्ट की पढ़ाई कर रही एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें लिखा है 'NEXT LIFE BETTER' (अगली जिंदगी अच्छी होगी)। छात्रा के इस कदम से परिजनों में मातम पसर गया है। पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है।
शहर के कालावड रोड स्थित एक सोसायटी में रहती वाली छात्रा ऋत्वि कोठियां वीवीपी कॉलेज में आर्किटेक्ट की पढ़ाई करती थी। जानकारी के मुताबिक, उसे आर्किटेक्ट पसंद नहीं था। तीसरा वर्ष होने के कारण वह फील्ड बदल भी नहीं सकती थी। इसी के चलते पिछले कुछ दिनों से चिंता में रहने लगी थी। चार-पांच दिनों से उसने कॉलेज जाना भी बंद कर दिया था।
ऋत्वि ने अपने घर की खिड़की के सहारे दुपट्टा बांधकर उसने फांसी लगा ली। मामले की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। ऋत्वि द्वारा लिखा एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें 'NEXT LIFE BETTER' लिखा है। हालांकि, सुसाइड नोट से आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं होने के कारण पुलिस अन्य बिंदुओं पर जांच कर रही है।