ढाबा रोड क्षेत्र में रविवार रात एक युवक मुंह में ज्वलनशील पदार्थ भरकर आग निकालने की कलाबाजी कर रहा था। इसी दौरान उसका चेहरा आग की चपेट में आ गया। घटना देख आस पड़ोस के लोग दौड़े और युवक को बचाया। घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रात नौ बजे क्षेत्र में रहवासी दीया जला रहे थे। इस दौरान गेबी हनुमान मंदिर के पास रहना वाला एक युवक रोड पर निकला और कलाबाजी करने लगा। पहले उसे ज्वलनशील पदार्थ मुंह में भरा।
इसके बाद मुंह से आग निकालने की कलाबाजी दिखाने लगा। इसी दौरान उसके चेहरा आग की चपेट में आ गया। घटना देख लोगों में हड़कंप मच गया। रहवासियों ने पानी डालकर उसे बचाया। मामले की जानकारी पुलिस अथवा अस्पताल तक नहीं पहुंची।
इधर शहर के पंवासा इलाके में विजय त्रिवेदी नामक युवक अनार जलाते समय झुलस गया। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने बताया अनार से उसका हाथ बुरी तरह झुलस गया है। उपचार जारी है। उज्जैन शहर सोमवार से तीन दिन के लिए पूरी तरह लॉकडाउन रहेगा। कोई भी दुकानें नहीं खुलेंगीं। जरूरी सामान की केवल होम डिलीवरी होगी। किराना एवम अन्य दुकाने पूरी तरह बंद रहेगी।
धारा 144 के तहत जारी किए गए कर्फ्यू आ देश में आंशिक संशोधन करते हुए आदेश दिए गए हैं कि उज्जैन नगर निगम सीमा के अंतर्गत निवास करने वाले व्यक्तियों को उनको घरों से निकलना पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है। जारी आदेश के तहत किराना , ग्रोसरी , ब्रेड , फल , सब्जी , दूध डेयरी और रसोई गैस एजेंसी की दुकानें पूरी तरह से बंद रहेगी। इन वस्तुओं की घर पहुंच सेवा जारी रहेगी तथा प्रतिदिन रात्रि 8:00 बजे तक इनका संचालन हो सकेगा। प्रत्येक सेक्टर के लिए चयनित दवाई की दुकानें 24 घंटे निरंतर खुली रहेगी ।